आगरा : पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

  • whatsapp
  • Telegram
आगरा : पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
X

आगरा में पशुओं की नकली दवाएं बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई एसओजी, सर्विलांस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने की, जिसमें करोड़ों रुपये की नकली दवाएं, रॉ मटेरियल और मशीनरी बरामद की गई। इन दवाओं को गुजरात, मुंबई से लेकर विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता था और पूरे देश में सप्लाई की जाती थी।

सूत्रों के मुताबिक नकली दवाएं एटा, कानपुर, अलीगढ़, जयपुर, पंजाब सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई हो रही थीं। यह फैक्ट्री लोन लाइसेंस पर आगरा में चलाई जा रही थी, जिसका नाम उत्तराखंड के तासीपुर रुड़की में पंजीकृत था। फैक्ट्री के संचालक सौरव दुबे और अश्वनी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों जीजा-साले हैं और मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहे थे। बड़ी मात्रा में टैबलेट, इंजेक्शन और सीरप का जखीरा बरामद किया गया। इनमें बुखार, कीड़े, खुजली और एंटीबायोटिक जैसी दवाएं शामिल थीं। 12 प्रकार की अलग-अलग दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह मामला थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र का है, और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Next Story
Share it