दिल्ली: फिर स्कूल को बम से उड़ने की धमकी

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: फिर स्कूल को बम से उड़ने की धमकी
X




पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकी मिल रही है। इसी क्रम में एक बार फिर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया। एहतियात के तौर पर स्कूल स्टाफ और छात्रों को घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्कूल परिसर में जांच जारी है।

दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिलने से अब स्कूल प्रशासन, बच्चे और अभिभावक सब परेशान होते दिख रहे है।दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ महीनों से लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है और पुलिस जांच भी कर रही है, हालांकि हर बार इस तरह की धमकियां अफवाह ही साबित हुई हैं। बीते 9 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता।

Next Story
Share it