सीएम योगी ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम योगी ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
X



लखनऊ में वीर बाल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का आगमन कराया। उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऐतिहासिक समागम एवं 11,000 सहज-पाठ का शुभारंभ हुआ। गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब ये प्रस्ताव मेरे पास आया तो मैने कहा कि ये मुख्यमंत्री निवास पर हो इससे बेहतर क्या हो सकता है। आज बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बविदान को याद करने का दिन है कि किस तरह उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिये अपने प्राणों की अहूति दे दी पर उस पर आँच नहीं आने दी।

Next Story
Share it