तेलंगाना में संक्रांति पर्व के तीसरे दिन आज मवेशियों का उत्‍सव कनुमा मनाया जा रहा है

  • whatsapp
  • Telegram
तेलंगाना में संक्रांति पर्व के तीसरे दिन आज मवेशियों का उत्‍सव कनुमा मनाया जा रहा है
X





तेलंगाना में संक्रांति पर्व के तीसरे दिन आज मवेशियों का उत्‍सव कनुमा मनाया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में इस अवसर पर लोग मवेशियों और कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। इस दिन किसानों के दैनिक कार्यों में सहायता करने वाले ग्रामीण कारीगरों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर कई जगह मवेशियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। मवेशियों की प्रतियोगिताएं और युवाओं के लिए ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा।

Next Story
Share it