मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज शहर का किया हवाई सर्वे, बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया और...
Admin | Updated on:1 Feb 2025 8:14 PM IST
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया और...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद श्री योगी संगम नोज पर पहुंचे, जहां मौनी अमावस्या को अमृत स्नान के दौरान दुर्घटना हुई थी। उन्होंने महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की और श्रद्धालुओं के साथ संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने बंसत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर संगम पर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री आज महाकुंभ में संतों के पट्टाभिशेक के लिये आयोजित धर्म सभा कार्यक्रम में भी शामिल हुए और उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया। श्री योगी ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिये संतों का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है।
Next Story