दतिया-ग्रेनेड बम फटने से एक की मौत दो घायल
दतिया के बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेतपुरा के पास आर्मी एरिया में बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं। घायलों को झांसी...


X
दतिया के बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेतपुरा के पास आर्मी एरिया में बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं। घायलों को झांसी...
दतिया के बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेतपुरा के पास आर्मी एरिया में बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं। घायलों को झांसी चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा है।
घटना में बताया गया है आर्मी का डिफ्यूज ग्रेनेड फोड़ने के कारण हुआ है। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा घटना स्थल पर पहुचें। घटनास्थल दतिया से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। मृतक - गंगूराम पुत्र दलुआ आदिवासी 18 जैतपुर गंभीर घायल - मनोज पुत्र फेरन आदिवासी 15 निवासी जैतपुर ! घायल- रामू पुत्र घनश्याम आदिवासी 18 निवासी हीरापुर बसई है।
Next Story