इंदौर- मुख्यमंत्री यादव ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर

  • whatsapp
  • Telegram
इंदौर- मुख्यमंत्री यादव ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
X

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा कि इन निकायों का राजस्व बढ़ने पर सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से अमली जामा पहनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री कल सोमवार को अखिल भारतीय महापौर परिषद की राज्य इकाई की इंदौर में आयोजित बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नगरीय निकायों को अपना राजस्व बढ़ाने के वास्ते आय के नये स्रोत खोजने होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरी निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महापौरों को साहसिक कदम उठाने पड़ेंगे। महापौर परिषद की राज्य इकाई के अध्यक्ष और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बैठक में 16 नगरीय निकायों के 13 महापौर शामिल हुए।

Next Story
Share it