मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन चलाने में विपक्ष से सहयोग की अपील की

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन चलाने में विपक्ष से सहयोग की अपील की
X



उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट प्रस्तुत होगा। सदन ठीक से चले, यह सत्ता पक्ष का दायित्व तो है ही, विपक्ष का भी दायित्व है।उन्होंने कहा सदन अट्ठारह फरवरी से लेकर पांच मार्च तक के लिए प्रस्तावित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम क्षण आए हैं जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो। यह केवल सत्ता पक्ष का ही दायित्व नहीं होता है बल्कि विपक्ष का भी उतना ही महत्वपूर्ण दायित्व बनता है।

Next Story
Share it