सीएम योगी महाकुम्भ स्वच्छता श्रमिकों से करेंगे मुलाकात

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम योगी महाकुम्भ स्वच्छता श्रमिकों से करेंगे मुलाकात
X



महापर्व महाकुम्भ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हुआ। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुम्भ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल की नजर बनाए हुए थे। अब इसके औपचारिक समापन पर मुख्यमंत्री आज 11 बजे के करीब, महाकुम्भ की सफलता में योगदान देने वाले स्वच्छता कर्मयोगियों और श्रमिकों से मुलाकात कर इनका आभार व्यक्त करेंगे।

वे त्रिवेणी तट पर मां गंगा की आरती करेंगे। इसके बाद वे त्रिवेणी संकुल में जाकर नाविकों से संवाद और मुलाकात करेंगे। इसके अलावा महाकुम्भ को लेकर वे आज मीडिया से भी बातचीत करेंगे। महाकुम्भ के भव्य आयोजन की तारीफ हर कोई कर रहा है।

चाहे देश हो या विदेश यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कुम्भ की सफाई से लेकर सारी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। इसी कड़ी में महाकुम्भ के सफाई कर्मचारियों का कहना है उन्होंने पूरे मन से मेला क्षेत्र में सफाई रखी है, और उन्हें इस बात पर गर्व है।

Next Story
Share it