गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनीं समस्याएं

  • whatsapp
  • Telegram
गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनीं समस्याएं
X



गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरक्षपीठ मंदिर में रहते हैं। तब वो प्रदेश भर से आये हुए लोगों की समस्याएं सुनते हैं। आज भी मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का स्पष्ट निर्देश दिया।

उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान ना होना पड़े।

Next Story
Share it