शिवपुरी जिले में नाव पलटने से सात श्रद्धालु लापता, राहत कार्य जारी

  • whatsapp
  • Telegram
शिवपुरी जिले में नाव पलटने से सात श्रद्धालु लापता, राहत कार्य जारी
X



शिवपुरी जिले में खनियां-धाना थाना क्षेत्र के ग्राम रजा-वन के नजदीक माता टीला डैम के पानी में बने टापू पर मंदिर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। इस नाव में 15 लोग सवार थे। श्रद्धालुओं से भरी इस नाव के पलट जाने से इसमें सवार सात श्रद्धालु लापता है। नाव में सवार आठ लोगों को आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया।

नाव के डूबने से तीन महिला दो लड़के, दो लड़कियां कुल 7 व्यक्ति पानी में लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एस.डी.आर.एफ और अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से इन्हें तलाशने का काम रात भर से जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य जनता प्रतिनिधियों ने भी पानी में सात लोगों के लापता होने पर चिंता जताई है उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है।

Next Story
Share it