अयोध्या में सीएम योगी ने युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत उद्यमियों को ऋण वितरित किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस बार का अयोध्या दौरा साहित्य और कला के साथ ही युवा वर्ग को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमंत...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस बार का अयोध्या दौरा साहित्य और कला के साथ ही युवा वर्ग को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमंत...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस बार का अयोध्या दौरा साहित्य और कला के साथ ही युवा वर्ग को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमंत लला की पूजा-अर्चना की और फिर रामलला के दर्शन किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अयोध्या के राज सदन में टाइमलेस अयोध्या के अंतर्गत लिटरेचर एवं आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन, अशोक के वृक्ष पर जल अर्पण कर किया।
सीएम योगी ने राम कथा पार्क में युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अयोध्या मंडल के 1,148 उद्यमियों को 47 करोड़ रुपए का रोजगार ऋण वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 8 वर्षों में वे सभी बैरियर हटाए गए हैं। जो यूपी के विकास में बाधक थे। उन्होंने कहा कि यह वही यूपी है। जहां उपद्रव होते थे, आज यूपी में उत्सव मनाए जा रहे हैं।