मुख्यमंत्री धामी ने शुरू किया ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड‘ अभियान

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री धामी ने शुरू किया ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड‘ अभियान
X



मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड‘ अभियान की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने युवाओं के साथ साइकिल रैली में हिस्सा लिया और मैदान में उतरकर पुशअप्स लगाकर फिटनेस का संदेश दिया।

श्री धामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री ने भव्य रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद आयोजित जनसभा में उन्होंने सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियां जनता के सामने रखीं और कहा कि सरकार का यह कार्यकाल सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्य हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवाद और जातिवाद जैसी संकीर्ण मानसिकताओं से बचने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड सभी की भावनात्मक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने जनता से एकजुट होकर प्रदेश के विकास में भागीदारी की अपील की। उधर, चमोली में उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविर आयोजित किए गए। स्वास्थ्य, आयुर्वेद, होम्योपैथी, पशुपालन और अन्य विभागों ने मिलकर सैकड़ों लोगों की जांच कर दवाइयां बांटी और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

Next Story
Share it