सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाला कैदी आदिल गिरफ़्तार

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाला कैदी आदिल गिरफ़्तार
X



केन्द्रीय जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाला कैदी आदिल गिरफ़्तार, 4 जेलकर्मी हुए निलंबित बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को केंद्रीय जेल से धमकी मिलने के प्रकरण में जेल में बंद क़ैदी आदिल को गिरफ़्तार किया गया है। जांच के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे ज़ब्त कर लिया गया है। घटनाक्रम के बाद जेल एडीजीपी राजस्थान रूपिंदर सिंह ने बीकानेर केंद्रीय जेल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर कई अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि इस मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जेल निरीक्षण के बाद एडीजीपी रूपिंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, एक पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कैदी को जेल में मोबाइल और सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे। एडीजीपी ने जेलों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई और प्रदेशभर की जेलों में सघन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेलों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 800 नए जेल प्रहरियों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल होमगार्ड और अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद ली जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल और बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Next Story
Share it