दतिया- धार्मिक नगरों में पवित्र भाव की अनुभूति होती है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  • whatsapp
  • Telegram
दतिया- धार्मिक नगरों में पवित्र भाव की अनुभूति होती है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
X



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धार्मिक नगरों में पवित्र भाव की अनुभूति होती है, इसलिए प्रदेश के 19 देव-स्थानों की गरिमा को बनाए रखने के लिए इन स्थानों पर शराबबंदी लागू की गई। उन्होने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम' के विचार वाली भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार मानती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस सिद्धांत पर चल रही राज्य सरकार सभी के हित और कल्याण के लिए समर्पित है। परिवारों का वातावरण खराब न हो, मेहनत से कमाए गए पैसे का उपयोग परिवार के हित में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ही शराबबंदी लागू की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव माँ पीताम्बरा की नगरी दतिया में शराबबंदी लागू करने के लिए आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोई भी अपनी जमीन मत बेचना, भविष्य में यही जमीन आपके परिवार की समृद्धि का आधार बनेगी।

Next Story
Share it