राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित : धामी

  • whatsapp
  • Telegram
राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित : धामी
X



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा ळें भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है।

Next Story
Share it