उत्तरकाशी में डोडीताल ट्रेक के बेस कैंप अगोड़ा गांव में इन दिनों पर्यटकों की उमड़ रही भीड़
उत्तरकाशी में डोडीताल ट्रेक के बेस कैंप अगोड़ा गांव में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है। होम स्टे फुल होने के कारण पर्यटक और...


X
उत्तरकाशी में डोडीताल ट्रेक के बेस कैंप अगोड़ा गांव में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है। होम स्टे फुल होने के कारण पर्यटक और...
उत्तरकाशी में डोडीताल ट्रेक के बेस कैंप अगोड़ा गांव में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है। होम स्टे फुल होने के कारण पर्यटक और ट्रेकर्स खेतों में टेंट लगाकर कैंपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
केलशू घाटी का अगोड़ा गांव डोडीताल ट्रेक का मुख्य पड़ाव है। गांव तक पर्यटक, वाहन से पहुंच रहे हैं। उसके बाद करीब 15 से 16 किलोमीटर के पैदल ट्रेक से समुद्रतल से करीब 3 हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल पहुंचते हैं। स्थानीय निवासी संजय पंवार और मुकेश पंवार ने बताया कि इन दिनों मौसम साफ है और प्रतिदिन 50 से 100 पर्यटक डोडीताल के लिए पहुंच रहे हैं। इससे होम स्टे संचालकों को भी अच्छा लाभ हो रहा है।
Next Story