उत्तराखंड : सरकार ने पूरी की चारधाम यात्रा की तैयारियां

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : सरकार ने पूरी की चारधाम यात्रा की तैयारियां
X


प्रदेश के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री, सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पर्यटन विभाग और अन्य विभाग भी सक्रियता से कार्य में जुटे हैं। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। हेलीकॉप्टर बुकिंग में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने और यात्रा रुट पर मनमाने पार्किंग शुल्क की वसूली को देखते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा 2025 को देखते हुए आयुक्त गढवाल मण्डल और जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्गों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए '12 करोड़ 75 लाख' की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश और हर्बटपुर में ऑफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था करने के साथ-साथ, देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में, स्टेट लेवल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

कंट्रोल रूम में 15 लाईन का टोल टूरिज्म हेल्प लाईन नम्बर 0135-1364 संचालित है। इसके आलवा, यात्रा सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए फोन नम्बर 0135-2552627 और 2559898 से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है।

Next Story
Share it