उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपतियों के बंटवारे को लेकर बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपतियों के बंटवारे को लेकर बैठक
X

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे के संबंध में हरिद्वार स्थित यूपी सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। महाराज ने बताया कि पहले दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में हरिद्वार, उधमसिंहनगर और चंपावत की कुल 660 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित करने की सहमति बनी थी, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन से तत्काल इस संबंध में आदेश निर्गत कराए जाएं।

बैठक में अनुप्रयुक्त खाली भूमि के हस्तांतरण पर सहमति बनी और बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बनबसा में उत्तराखंड सिंचाई विभाग के लिए खंड खोलने हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी उत्तर प्रदेश को प्रस्ताव भेजने पर सहमति हुई। इकबालपुर नहर के लिए अपर गंगा कैनाल से पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिस पर उत्तर प्रदेश ने अध्ययन कर निर्णय लेने की बात कही।

Next Story
Share it