सीएम योगी लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में हुए शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम योगी लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में हुए शामिल
X



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के भागीदारी भवन में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल सरकार पर करारा प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य होता है कि यह वही राज्य और देश है। जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है।

तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिन्दुओं की निर्मम हत्या हुई है। उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है। ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।

Next Story
Share it