उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले ‘‘भूदेव ऐप‘‘ को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले ‘‘भूदेव ऐप‘‘ को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप उत्तराखण्ड...


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले ‘‘भूदेव ऐप‘‘ को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप उत्तराखण्ड...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले ‘‘भूदेव ऐप‘‘ को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की के सहयोग से विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य है क्योंकि इसका अधिकांश भाग सिस्मिक जोन-4 और जोन-5 में आता है।
वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे स्वयं ऐप डाउनलोड करें और अपने परिजनों व परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। यह ऐप पांच या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप आने पर मोबाइल फोन में अलर्ट भेजता है।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्यभर में 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं। भूकंप के समय निकलने वाली प्राइमरी तरंगों को ये सेंसर पहचान लेते हैं और यदि तीव्रता 5 से अधिक हो तो सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 30 सेकेंड पहले मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाता है, जिससे लोग समय रहते सतर्क हो सकें।