भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

  • whatsapp
  • Telegram
भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
X



मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्य़क्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट बैठक में तय किया गया है कि लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण दस से पंद्रह तारीख के बीच किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किए गए एमओयू और उससे होने वाले फायदों की जानकारी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी। कैबिनेट बैठक में किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अन्नदाता मिशन लागू करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।

बैठक में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की एक समिति बनाने पर निर्णय किया गया जो सभी संबंधित योजनाओं की निगरानी और समन्वय करेगी। कैबिनेट ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध चिकित्सालयों में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी जैसे नए सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना तथा संबंधित पदों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सतना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

Next Story
Share it