किन्नौर के रोला ढांक (सुसाइड पॉइंट) से दिल्ली के एक पर्यटक के गिरने से हुई मौत

  • whatsapp
  • Telegram
किन्नौर के रोला ढांक (सुसाइड पॉइंट) से दिल्ली के एक पर्यटक के गिरने से हुई मौत
X



अप्रैल 19,किन्नौर- किन्नौर के रोला ढांक जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है, पर दिल्ली के एक पर्यटक के गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार करीब चार बजे की बताई जा रही है। पर्यटक की पहचान दिवेश मान पुत्र प्रेम कुमार अशोका विहार दिल्ली के रूप में हुई। मामला शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की है। पुलिस को दिए बयान में टेक्सी चालक फूल सिंह चौहान ने कहा कि दिवेश मान कल्पा से टैक्सी में रोघी गांव के समीप स्थित रोला ढांक पर घूमने गया था। टैक्सी चालक फूल सिंह चौहान ने बताया, जब काफी समय बाद भी दिवेश मान टैक्सी के पास नहीं लौटे तो उन्होंने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। संपर्क न होने पर घटनास्थल पर जाकर देखा तो दिवेश मान लगभग 150 मीटर खाई में गिरे थे।

चालक ने 112 हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीन व एएसआई राकेश व एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया। देर शाम को शव क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के3 शव गृह में लाया गया जहां आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। दिवेश मान के परिजन को पुलिस ने सूचित कर दिया है। पुलिस टैक्सी चालक से पूछताछ कर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। दिवेश मान कल्पा के एक निजी होटल में ठहरे हुए थे।

Next Story
Share it