जैन धर्म स्थल तीर्थ बचाने के संदेश के साथ इटावा पहुंची नेमि गिरनार यात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
जैन धर्म स्थल तीर्थ बचाने के संदेश के साथ इटावा पहुंची नेमि गिरनार यात्रा
X



इटावा में विश्व जैन संगठन का श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ नगर में प्रवेश हुआ। इटावा की सीमा पर पहुंचते ही इस यात्रा का विश्व जैन संगठन के जिला पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी आगवानी की। रथ पर विराजमान 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ का जलाभिषेक एवं शांतिधारा से किया गया। इस यात्रा में समाज के करीब 1500 से अधिक महिला पुरूष 1008 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज एवं जैन ध्वज लेकर महिला पुरूष लेकर चल रहे थे जो कि एकता एवं शांति का संदेश देने के साथ गिरनार हमारा है का गगनभेदी नारे लग रहे थे।

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि यह यात्रा 23 मार्च को दिल्ली से 101 दिवसीय 1500 किमी यात्रा नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर 02 जुलाई 2025 को भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, झांसी, ललितपुर, सागर, भोपाल, आसना, इन्दौर, झाबुआ, दायोद, गुजरात, अहमदाबाद, राजगढ़ जूनागढ़ गिरनार जाकर समाप्त होगी। अल्पसंख्यक सम्मेद शिखर को बचाने के लिए राष्ट्रपति भवन के सामने इण्डिया गेट पर एक बड़ा संकल्प लेकर भूख हड़ताल की, संगठन का उदेश्य है कि जहॉ भी किसी जैन मन्दिर या किसी पौराणिक धर्मस्थल पर अतिक्रमण या अनावश्यक कब्जा किया जाता है तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करता है और अंत तक लड़ाई लड़ता रहता है।

Next Story
Share it