शिमला विकास नगर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

  • whatsapp
  • Telegram
शिमला विकास नगर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आग लगने से करोड़ों का नुकसान
X



शिमला के लोअर विकास नगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बीती देर रात आग लग गई. स्कूल में किताबें जरूरी कागजात सहित कंप्यूटर चलकर खाक हो गए और एक से दो करोड़ के नुकसान का अनुमान है. सुबह नुकसान का जायज़ा लेने राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार भी मौके पर पहुंचे।


राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगी आग पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बड़ा नुकसान स्कूल को हुआ है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 2 करोड़ के आसपास के नुकसान का अनुमान है. सिकंदर कुमार ने फौरी राहत के तौर पर तुरंत 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही सांसद विधायकों और सरकार से भी स्कूल को मदद देने की मांग की है.


हिमाचल प्रदेश में बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए करने की अधिसूचना देर शाम जारी कर दी गई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में 2 साल से आम जनता परेशान है. अब बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपए करना दुर्भाग्यपूर्ण है आम आदमी को अब एक से दो किलोमीटर जाने के लिए भी 10 रुपए चुकाने होंगे. कोई मजदूरी करने के लिए जाने वाला मज़दूर आधार 1 किलोमीटर जाने के लिए 10 रुपए किराया कैसे चुकाएगा यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं, इस दौरान PGI चंडीगढ़ में बकाया बढ़ने के बाद हिम केयर कार्ड पर मुफ्त इलाज बंद करने को लेकर BJP से राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को जब अपनी चहेतों को राजनीतिक पद बांटने के लिए पैसा है. नैशनल हेराल्ड जैसा अख़बार जो कहीं आता नहीं उसके लिए 2 करोड़ से ज्यादा विज्ञापन देने के लिए कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन आयुष्मान भारत और हिम केयर जैसी योजनाएं चलाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. सिकंदर कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार में शुरू की गई आम लोगों को सहूलियत देने वाली योजनाओं को सरकार बंद करने में लगी हुई है।

Next Story
Share it