मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है
X



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर घर से ही आजीविका चला सकती है। श्री शर्मा ने आज अपने शेखावाटी क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन उदयपुरवाटी के गुढ़ा मोड पर आयोजित जनसभा में ये बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने झुन्झुनू टोल प्लाजा पर भी जनसभा की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने मुकुन्दगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय और चिड़ावा बाईपास पर सभा सहित कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने सीकर जिले के फतेहपुर में चित्रकूट बालाजी महाराज और लक्ष्मीनाथ मन्दिर के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।

श्री शर्मा ने झुन्झुनू सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का कल अपने दौरे के तीसरे दिन पिलानी में यमुना जल समझौते की समीक्षा बैठक लेगें।

Next Story
Share it