पाकिस्तान समर्थकों पर हो सख्त कार्रवाई: हिमंता बिस्वा सरमा

  • whatsapp
  • Telegram
पाकिस्तान समर्थकों पर हो सख्त कार्रवाई: हिमंता बिस्वा सरमा
X



पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देने वाले असम के एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक को देशद्रोह के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आतंकवादी हमलों के संदर्भ में पाकिस्तान का समर्थन करने या देश विरोधी बयान देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैंने असम पुलिस को निर्देश दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के तहत माननीय विधायक अमीनुल इस्लाम को आज देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मैं फिर कहता हूं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।


Next Story
Share it