पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के केंद्र सरकार के निर्देशों का छत्तीसगढ़ में होगा पालन

  • whatsapp
  • Telegram
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के केंद्र सरकार के निर्देशों का छत्तीसगढ़ में होगा पालन
X



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने के केंद्र सरकार के निर्देशों का छत्तीसगढ़ में सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी शॉर्ट वीजा को निरस्त कर दिया गया है और अब पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाना होगा।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा अब केवल सत्ताईस अप्रैल तक ही वैध रहेगा। जबकि, मेडिकल वीजा धारकों को उनतीस अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

Next Story
Share it