दस्तावेजों और वीजा अवधि को बढ़ाने को लेकर जोधपुर के विदेशी पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे पाकिस्तानी नागरिक

  • whatsapp
  • Telegram
दस्तावेजों और वीजा अवधि को बढ़ाने को लेकर जोधपुर के विदेशी पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे पाकिस्तानी नागरिक
X



जोधपुर भारत सरकार द्वारा 48 घंटे में शॉर्ट टर्म विजा वाले पाकिस्तान नागरिकों को वापस अपने वतन लौट के आदेश के बाद में अब अल्पसंख्यक पाकिस्तानी नागरिकों हिंदू सिख ईसाई धर्म के लोग आप अपने दस्तवेजो और वीजा अवधि को बढ़ाने को लेकर प्रक्रिया हेतु जोधपुर के विदेशी पंजीयन कार्यालय एफ आर ओ पहुंच रहे हैं। यहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में उनके लिए ना तो कोई सुरक्षा है ना जीवन यापन करने के लिए व्यवस्था है।

महंगाई और असुरक्षा उनके जीवन मूल्यों का हनन कर रही है। उनका कहना है कि वह हिंदू है और हिंदू राष्ट्र भारत उनके देश है वे वापस अपने देश से बाहर नहीं जाना चाहते उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह उनकी गुहार सुने और उनके दस्तावेजों में आ रही समस्याओं को जल्द दूर करवाये पाकविस्थापित नागरिकों ने बताया कि पाकिस्तान के मुकाबले में भारत में सहज और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्हें यहां पर उचित मजदूरी पर कार्य भी मिल रहा है परिवार और उनके लिए जीवन यापन करना यहां पर सरल है न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा है बल्कि शिक्षा के भी अच्छे अवसर है ऐसे में भी वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते बाइट 4 पाक विस्थापित

Next Story
Share it