यूपी से चुन-चुन कर किया गया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी से चुन-चुन कर किया गया पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर
X




पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को वापिस उनके देश भेज दिया गया है। इसके लिए सीएम योगी ने गृह विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे।

सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाला पहला राज्य बना यूपी सीएम योगी के सख्त निर्देश और पल-पल मॉनीटरिंग का नतीजा है कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां 24 घंटे के अंदर प्रदेश में रह रहे शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया गया है। वहीं अंतिम बचे एक पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश के 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे वापस भेजने की व्यवस्था की गयी थी।


Next Story
Share it