मुख्यमंत्री ने पंजीयन विभाग की दस नई सुविधाओं का किया शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री ने पंजीयन विभाग की दस नई सुविधाओं का किया शुभारंभ
X



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन विभाग की नवाचार आधारित दस नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इनमें आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजीडॉक्यूमेंट, स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीयन विभाग की इस नवाचार से रजिस्ट्री और नामांतरण जैसी जटिल प्रक्रिया से आम लोगां को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगी। पंजीयन विभाग द्वारा आम लोगों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा के उद्देश्य से पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है। इन सुविधाओं से रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज हो सकेगी। अब आम नागरिक रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय, श्रम और धन की बचत होगी।

Next Story
Share it