श्रावस्ती में विदेशी फंडिंग से चल रहा महिला मदरसा हुआ सील

  • whatsapp
  • Telegram
श्रावस्ती में विदेशी फंडिंग से चल रहा महिला मदरसा हुआ सील
X



प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना देहात में 10 वर्षों से चल रहे एक अवैध मदरसे, -"जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात-" को प्रशासन ने सील कर दिया। यह मदरसा 300 मुस्लिम बच्चियों को दीनी तालीम दे रहा था और इसकी फंडिंग विदेशी स्रोतों से हो रही थी। मदरसे के संचालक सैयद सिराजुद्दीन हाशमी गोधरा, गुजरात के निवासी हैं, जो बिना मान्यता के इस मदरसे को चला रहे थे।

जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रशासन ने मदरसे को सील किया। एसडीएम ओम प्रकाश ने कहा कि फंडिंग की जांच की जाएगी, जबकि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि इस मदरसे की कोई जानकारी अल्पसंख्यक विभाग को नहीं दी गई थी।

Next Story
Share it