नक्सल प्रभावित रहे जगरगुंडा में खुली बैंक की शाखा,मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ
सुकमा, 18 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस शाखा के खुल जाने...


सुकमा, 18 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस शाखा के खुल जाने...
सुकमा, 18 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस शाखा के खुल जाने से आसपास के बारह गांवों के लगभग चौदह हजार ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में सरकार के प्रयासों से शांति स्थापित होने लगी है।
यही कारण है कि आज यहां बैंक की नई शाखा खुली है। इस शाखा से ग्रामीणों को अब तेंदूपत्ता बोनस, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाओं की राशि गांव में ही मिलेगी। इस दौरान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बैंक परिसर में कैश काउंटर और शाखा प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बैंक में अपना भी खाता खुलवाया। बैंक के साथ ही एटीएम की सुविधा भी ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई गई है। शुभारम्भ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव वर्चुअली जुड़े थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, कलेक्टर सुकमा देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन और बैंक के रीजनल मैनेजर गौरीशंकर नायक जगरगुण्डा में उपस्थित थे।