उत्तराखंड : भूस्खलन से आदि कैलाश यात्रा बाधित

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : भूस्खलन से आदि कैलाश यात्रा बाधित
X



पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर, ऐलागाड़ के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन से आदि कैलाश मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ से आए बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर जमा है, जिन्हें हटाने का काम किया जा रहा है। इस भूस्खलन के चलते आदि कैलाश यात्रा पूरी तरह से रुक गई है। भूस्खलन के दोनों ओर सड़कों पर सैकड़ों की तादात में आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं।

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बी.आर.ओ की टीम क्रेनों के साथ सड़क खोलने के काम में जुटी है। उम्मीद की जा रही है, कि जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी और फिर पर्यटकों के साथ-ही साथ स्थानीय लोग भी आसानी से अपने कामकाज के लिए यहां से आ जा सकेंगे।

Next Story
Share it