मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स को माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक आरोहण करने पर बधाई दी
साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिशाल पेश करते हुए प्रदेश के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के कैडेट्स ने दुनिया की सबसे...


साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिशाल पेश करते हुए प्रदेश के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के कैडेट्स ने दुनिया की सबसे...
साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिशाल पेश करते हुए प्रदेश के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के कैडेट्स ने दुनिया की सबसे ऊॅंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक आरोहण किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा कैडेट्स को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि केवल इन कैडेट्स की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है।
उनका साहस और समर्पण देश के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का सा्रेत बनेगा। उनकी सफलता एनसीसी के मूल्यों, अनुशासन, टीमवर्क और उत्कृष्टता की ओर निरंतर प्रयास का प्रतीक है। वीरेन्द्र सामन्त, मुकुल बंगवाल और सचिन कुमार ने ये उपलब्धि 18 मई को प्राप्त की। कैडेट सामन्त ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है, यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता है। हमने कडी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हर कदम पर हमें अपने आप पर, अपनी टीम पर और इस सपने को पूरा करने पर विश्वास था।