मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-विकसित भारत-विकसित राज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में उ.प्र. देगा अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-विकसित भारत-विकसित राज्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में उ.प्र. देगा अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान
X



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों से कहा है कि वे वैश्विक मानकों के अनुरूप तथा सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करें। आज नई दिल्ली में नीति आयोग की दसवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने एक राज्य वैष्विक गंतव्य पर जोर देते हुए कहा कि इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा।

उन्होंने भविष्य के लिये तैयार शहरों की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में 2047 तक विकसित भारत के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। श्री योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकसित भारत-विकसित राज्य के लक्ष्य की सिद्धि में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Next Story
Share it