भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में 4 जुलाई को मेधावी...


राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में 4 जुलाई को मेधावी...
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में 4 जुलाई को मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं किसानों के लिए मूंग और उड़द उपार्जन हेतु 6 जुलाई तक पंजीयन और 7 जुलाई से उपार्जन शुरू होगा। कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों को मंत्रिपरिषद् के फैसलों की जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी मिली है, जिसके तहत हर विधानसभा से एक गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
वहीं 4 हजार 572 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के 1 हजार 766 पुलों का निर्माण और सुधार होगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर का कैंपस आरंभ किया जाएगा। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति कार्यालयों की स्थापना के लिए 3 करोड़ 81 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना में ये अनुसूचित जाति-जनजाति कार्यालय खोले जाएंगे।