गोरखपुर में सीएम योगी की समीक्षा बैठक में सख्ती
गोरखपुर सर्किट हाउस की एनेक्सी भवन में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर देखने को मिले। गोरखपुर और बस्ती मंडल के...


गोरखपुर सर्किट हाउस की एनेक्सी भवन में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर देखने को मिले। गोरखपुर और बस्ती मंडल के...
गोरखपुर सर्किट हाउस की एनेक्सी भवन में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर देखने को मिले। गोरखपुर और बस्ती मंडल के सांसद, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। आइए जानते हैं सीएम योगी ने किन बिंदुओं पर खासतौर से फोकस किया...
ग्राफिक्स इन- हेडर- विकास कार्यों की बैठक में सीएम योगी ने दिए निर्देश - सीएम योगी ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की - सीएम ने सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों की आगामी विकास परियोजनाओं की जानकारी ली - सीएम योगी ने कहा कि नई सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं -
धार्मिक स्थलों को प्रमुख मार्गों से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग काम करे - सड़क निर्माण परियोजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें - नगरीय क्षेत्र की सड़कों को सीएम ग्रिड योजना में शामिल कर विकसित करें - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करें ग्राफिक्स आउट- सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय सीमा में काम पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले विकास के ब्रांड एंबेस्डर हैं। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच रहकर विकास कार्यों की चर्चा करें, विकास को लेकर उनकी और आकांक्षाओं को जाने तथा उसके अनुरूप प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं।