उत्तराखंड : देहरादून पुलिस की ’ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत बड़ी कार्रवाई

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : देहरादून पुलिस की ’ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत बड़ी कार्रवाई
X



उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पुलिस की ’ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ’धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018’ के तहत ’दो धर्मांतरण मामलों’ में केस दर्ज किए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया।

एसएसपी ने बताया कि एक संगठित गिरोह ’प्रलोभन और ब्रेनवॉश’ के ज़रिए युवतियों का जबरन ’धर्म परिवर्तन’ करा रहा था। गिरोह ’छद्म पहचान’ अपनाकर अपना एजेंडा चला रहा था।

Next Story
Share it