पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात

  • whatsapp
  • Telegram
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात
X



पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सरायकेला खरसांवा अंतर्गत दलाईकेला गांव पहुंचकर चेक डैम में नहाने के क्रम में डूबकर जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और घटना पर संवेदना जताई। गौरतलब है कि कल चेक डैम में नहाने के दौरान एक ही गांव के चार युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। श्री मुंडा ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Next Story
Share it