उत्तराखंड में कल से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड में कल से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र
X


चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विधानसभा परिसर में सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि सत्र सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि इस बार सदन पूरी तरह से डिजिटल हो गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्र में अनुपूरक बजट सहित कई विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जन सरोकार के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Next Story
Share it