लगातार बारिश से नेशनल हाईवे बंद, मंडी से कुल्लू-मनाली का संपर्क टूटा

  • whatsapp
  • Telegram
लगातार बारिश से नेशनल हाईवे बंद, मंडी से कुल्लू-मनाली का संपर्क टूटा
X


जिले में जारी मूसलधार बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। पंडोह से लेकर औट तक कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। औट से कुल्लू और पंडोह से मंडी की ओर सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि लगातार बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है। अगर मौसम साफ रहा तो दोपहर बाद हाईवे बहाल होने की संभावना जताई जा रही है।



इधर, मंडी से कुल्लू जाने वाला वैकल्पिक कटौला मार्ग भी कन्नौज के पास सड़क धंसने के चलते पहले से ही बंद पड़ा है। यहां सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इसे जल्द खोल पाना संभव नहीं लग रहा। ऐसे में कुल्लू-मनाली के लिए अब एकमात्र रास्ता यही नेशनल हाईवे है, जिसके बंद रहने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी पूरी तरह ठप हो गई है।

Next Story
Share it