नर्मदापुरम- गांव के नक्शे, चकबंदी नक्शे सहित सहित सभी राजस्व रिकार्ड दुरुस्त रखें - कमिश्नर
कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की वह गांव के नक्शे सहित चकबंदी के नक्शे, राजस्व अभिलेख, पुराने नक्शे...


कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की वह गांव के नक्शे सहित चकबंदी के नक्शे, राजस्व अभिलेख, पुराने नक्शे...
कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की वह गांव के नक्शे सहित चकबंदी के नक्शे, राजस्व अभिलेख, पुराने नक्शे खसरे के रिकॉर्ड एवं राजस्व रिकार्ड दुरुस्त रखें। आरसीएमएस पोर्टल में राजस्व निराकरण की स्थिति अपडेट रखें। जिससे नर्मदापुरम जिले की स्थिति में आवश्यक सुधार परिलक्षित हो। कमिश्नर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने पीठासीन अधिकारियों के कोर्ट का रिव्यू करें।
सभी दांडिक एवं राजस्व प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। उन्होंने इस बात पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में पीठासीन अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और हिदायत दी की सभी राजस्व अधिकारी प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार कोर्ट में प्रकरणों का निराकरण शत प्रतिशत हो। कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम अपने पीठासीन अधिकारी के कार्यों में कसावट लाए और समय-समय पर उनके कार्यों की समीक्षा करते रहे। उन्होंने निर्देश दिए की जो राजस्व अधिकारी बेहतर कार्य करके नहीं दिखाएगा उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
उन्होंने नजूल लीज प्रकरणों में नवीनीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहां की जिन नजूल पट्टों का अवसान हो चुका है सभी नजूल अधिकारी उसे संज्ञान में लेकर स्व प्रेरणा से ऐसे पट्टों का नवीनीकरण करें। संबंधित से नवीनीकरण का आवेदन भी ले। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों के राजस्व वसूली के कार्य की सराहना की। बताया गया कि गत वर्ष 8 करोड़ की राजस्व वसूली की गई थी।
इस वर्ष अब तक 4 करोड़ 57 लाख रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। राजस्व वसूली में नर्मदापुरम जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की भू स्वामित्व एवं भू अर्जन, डायवर्सन, भूमि आवंटन, स्थापना, वन व्यवस्थापन आदि प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ईआरईएस, नगरीय प्रशासन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, फूड एंड सेफ्टी विभाग, आयुष तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, समस्त नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त नगर पालिका के नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।