मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए
X



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिए गए पंच प्रण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें सेना के जवानों के प्रति सम्मान का भाव रखने का भी एक संकल्प है।

उन्होंने कहा कि नागरिक चैन की नींद इसलिए सो पाते हैं कि हमारे सैनिक देश के मोर्चे पर माइनस 50 डिग्री तापमान में कठिन परिश्रम करते हुए देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। समारोह में सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it