समाज में विभाजन फैलाने वालों पर चेतावनी-सीएम योगी

  • whatsapp
  • Telegram
समाज में विभाजन फैलाने वालों पर चेतावनी-सीएम योगी
X



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 11 सौ साल तक हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ थीं, लेकिन 1947 में आजादी के समय से यह घटकर सिर्फ 30 करोड़ रह गई थी। आक्रमणकारियों के अत्याचारों के कारण ही यह संभव हुआ। इन्हें सिर्फ अक्रांताओं ने ही नहीं बल्कि भूख बीमारी यातनाओं से भी मरे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जाति क्षेत्र और भाषा समेत अनेक वाद के आधार पर भारत को बांटा वे आज भी उसी मानसिकता से समाज को बांट और कांट रहे हैं। ऐसे लोग स्वदेशी अभियान पर भी उंगली उठायेंगे।

Next Story
Share it