उत्तराखंड: मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने पर विस्तृत चर्चा

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने पर विस्तृत चर्चा
X



कैबिनेट मंत्री व श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा के विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी क्षेत्र में वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं। अपने थलीसैंण प्रवास के दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में ग्रामीणों की सुरक्षा, फसलों और पशुधन की रक्षा तथा राहत व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर विचार किया गया। डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि जंगली जानवरों से नुकसान रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाए और ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Next Story
Share it