दिल्ली ब्लास्ट: बदरपुर से आई थी गाड़ी, उसमें था केवल एक आदमी

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली ब्लास्ट: बदरपुर से आई थी गाड़ी, उसमें था केवल एक आदमी
X




दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के दौरान एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिस गाड़ी में धमाका हुआ है वो गाड़ी दिल्ली के बदरपुर से आई थी और उस गाड़ी में केवल एक आदमी मौजूद था। वहीं डीडी न्यूज के पास इसकी एक्सक्लूसिव फुटेज भी मौजूद है।

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के काफी व्यस्त इलाके में लाल किला के पास सोमवार की शाम एक कार में हुए धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाका मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर आकर रुकी एक आई20 कार में हुआ, जिससे आसपास कई गाड़ियों में आग लग गई और इलाके में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने लाल किला और आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। दिल्ली में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NIA के महानिदेशक से बात की। उन्होंने दिल्ली पुलिस, NIA, NSG और फॉरेंसिक टीमों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it