"लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया दर्पण पत्रिका व कैलेंडर का विमोचन"

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया दर्पण पत्रिका व कैलेंडर का विमोचन
X



लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए। इस दौरान दर्पण पत्रिका और महोत्सव का कैलेंडर भी जारी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय लोकगीत और कला ही इतिहास को सुरक्षित रखते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के नागरिकों की देशभक्ति और स्थानीय संस्कृति के प्रति समर्पण की सराहना की। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह समारोह अवधी और उत्तराखंड की संस्कृति के बेहतर समन्वय का परिणाम है। कार्यक्रम में संस्कृति और परंपरा के महत्व पर जोर दिया गया और लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का संदेश दिया गया।

Next Story
Share it