स्पीति में बढ़ी ठंड की मार, कुंजुम जोत पर जमी बर्फ से जनजीवन प्रभावित

  • whatsapp
  • Telegram
स्पीति में बढ़ी ठंड की मार, कुंजुम जोत पर जमी बर्फ से जनजीवन प्रभावित
X





लाहौल–स्पीति को जोड़ने वाले कुंजुम जोत और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ जमने के कारण स्पीति घाटी में ठंड लगातार बढ़ रही है। दिन में धूप कम निकलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। काजा सहित कई इलाकों में तापमान माइनस 5°C से माइनस 12°C तक गिर चुका है। ठंड के चलते पानी जमने से होटल और ढाबा संचालकों को रात में ही बाल्टियों में पानी भरकर रखना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल मौसम सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की संभावना है।

Next Story
Share it