दिल्ली सरकार की पहल: प्रदूषण कम करने के लिए ई-हीटर का वितरण

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली सरकार की पहल: प्रदूषण कम करने के लिए ई-हीटर का वितरण
X




दिल्ली सरकार सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू करने जा रही है। इसके तहत RWA, फॉरेस्ट गार्ड और मजदूरों को इलेक्ट्रिक हीटर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने RWA को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से भी इस अभियान का समर्थन करने और स्वच्छ वायु अभियान में सहयोग देने की अपील की।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’आज दिल्ली हाट, पीतमपुरा में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न RWA’s को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य सर्दी के मौसम में खुला अलाव जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण को कम करना है।''

‘’खुली आग जहां प्रदूषण बढ़ाती है, वहीं इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, स्वच्छ और व्यावहारिक विकल्प है। यह छोटा-सा कदम भी प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी मदद साबित हो सकता है।''

‘’हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर मोर्चे पर मिशन मोड में काम कर रही है। कूड़े के पहाड़ लगातार कम हो रहे हैं, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान निरंतर जारी हैं, सड़कों पर जल छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग को और प्रभावी बनाया गया है। साथ ही स्मॉग टावर की स्थापना और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व औद्योगिक इकाइयों की निगरानी भी लगातार मजबूत की जा रही है।''

‘’दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारा संकल्प भी है, हमारी ज़िम्मेदारी भी और हमारी प्राथमिकता भी। हम सबकी भागीदारी ही प्रदूषण के विरुद्ध इस जंग में सफलता का सबसे प्रभावी माध्यम है।''

‘’इस अवसर पर सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल जी, कैबिनेट सहयोगी श्री मनजिंदर सिंह सिरसा जी, विधायक श्री तिलक राम गुप्ता जी, श्री राजकुमार भाटिया जी सहित RWA’s के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।''

Next Story
Share it